World Cup 2023 : पाक खिलाड़ियों को नहीं मिला भारत का वीजा, बर्बाद हो गया बाबर आजम का खास प्लान!

ICC ODI World Cup 2023  भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है…अगले महीने 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भारत आने वाली तमाम टीमों को वीजा भी मिल गया है, केवल एक पाकिस्तान को छोड़कर. इससे बाबर आजम का खास प्लान पूरी तरह चौपट हो गया है….

वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होगा. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवम्बर को अहमदाबाद के प्रत‍िष्ठ‍ित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसी महीने 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के प्रैक्ट‍िस मैच शुरू हो जाएंगे. भारत इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने का बड़ा दावेदार है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास भी बड़ा मौका है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी भारत आई थी पाकिस्तान टीम

साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध खराब हो गए। पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2012-13 में बाइलेटरल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था…उसके बाद पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी हिस्सा लेने भारत आई थी…