पटनासिटी में श्याम महोत्सव पर निकली विशाल शोभा यात्रा, जयकारों से भक्तिमय हुआ अशोक राजपथ

 

पटनासिटी में 44वां श्री श्याम महोत्सव पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो खाजेकलां से होकर गुरू गोविंद सिंह पथ स्थित श्याम कुंज में समाप्त हुआ. इस विशाल यात्रा श्री श्याम नवयुवक मंडल पटनासिटी की ओर से निकाली गई. इस दौरान कृष्ण भक्तों के जयकारे से पूरा अशोक राजपथ भक्तिमय हो गया. गुरूवार को राजधानी एक्सप्रेस से श्री श्याम भक्तखाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे.

शोभायात्रा में कई जगहों पर फूलों की बारिश

इस शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ 101 रंग-बिरंगे निशांत लिए महिला, पुरुष एवं बच्चे नाचते गाते चल रहे थे. आगे आगे श्री कृष्ण और राधिका के रूप में आशीष जोनी ग्रुप की ओर से नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जा रही थी. शोभा यात्रा में पालकी पर भगवान श्री श्याम विराजमान थे और इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा किए जा रहे थे और भक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी.

पटनासिटी से मुकेश की रिपोर्ट