रूपेश हत्याकांड में पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के करीबी 2 IAS पर लगाया सनसनीखेज आरोप, डीएम को निलंबित करने की मांग

पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पप्पू यादव का कहना है कि रूपेश की हत्या के पीछे बड़ी साजिश रची गई और इसी वजह से पुलिस अब तक के हत्यारों के आस पास नहीं पहुंच पाई है. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के करीबी एक डीएम और एक प्रधान सचिव पर आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया है.

डीएम ने 70 क्रिमिनल को लाईसेंस दिया

पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलेआम आरोप लगा दिया कि रूपेश हत्याकांड में कहीं न कहीं आईएएस अधिकारियों की संलिप्तता है। पप्पू यादव ने सीधे आरोप लगाया कि सीमांचल इलाके के एक डीएम ने 70 क्रिमिनल को लाईसेंस दिया है। वैसे अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में है। ऐसे अधिकारी सत्ता में बने रहेंगे तो बिहार का क्या होगा. पप्पू यादव ने सीमांचल के एक जिले में तैनात उक्त डीएम को सस्पेंड करने की मांग किया है. इस डीएम का रुपेश सिंह के साथ किस तरह का संबंध था उसके बारे में हम नहीं बता सकते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि रुपेश की हत्या पीएचईडी की ठेकेदारी में कमीशन को लेकर हुई हैं. जिसमें कई बड़े-बड़े आईएएस ऑफिसर शामिल हैं

सीनियर आईएएस अधिकारी पर भी उठाया सवाल

पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत के ऊपर भी सवाल खड़े किए हैं. पप्पू यादव का आरोप है कि साल 2018 में प्रत्यय अमृत बिजली बोर्ड में रहते हुए जो विदेश दौरा किया उसमें अनाधिकृत तौर पर कुछ लड़कियों को टूर पर ले गए थे