देश में जारी सोशल मीडिया विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक को लिखा पत्र, लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रचार से जुड़े मुद्दे पर पूछे सवाल

देश की राजनीति में सोशल मीडिया को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक पत्र लिखा है। केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक को लिखा, ‘मुझे सूचित किया गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान, एफबी इंडिया द्वारा केंद्र सरकार की दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वाले पेजों को ना सिर्फ हटाया गया बल्कि उनकी पहुंच को काफी कम करने के लिए ठोस प्रयास किया गया था, इतना ही नहीं प्रभावित लोगों को अपील का कोई अधिकार भी नहीं दिया गया।’

फेसबुक पर पूर्वाग्रह और निष्क्रियता का आरोप

रविशंकर प्रसाद ने अपने पत्र में फेसबुक पर पूर्वाग्रह और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा, ‘फेसबुक इंडिया टीम के किसी व्यक्ति की किसी विशेष राजनीतिक विचारधार में रूचि हो सकती है, लेकिन उसका इस्तेमाल किसी संस्थान की तरफ से नहीं किया जाना चाहिए और सभी के साथ बराबरी का व्यवहार करना चाहिए।’