सीएम नीतीश कुमार ने किया ई- संजीवनी का शुभारंभ, अश्विन पोर्टल, वंडर एप और 102 एम्बुलेंस पोर्टल भी शुरू

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में ई- संजीवनी का शुभारंभ किया। पटना में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी मौजूद रहें। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मेडिकल सुविधाएं मिल सकेगी। मेडिकल क्षेत्र में ई- संजीवनी टेलीमेडिसिन व्यवस्था के तहत अब जिले के विशेषज्ञ डॉक्टर से गांव के मरीज परामर्श ले सकेंगे। जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप केन्द्र को इससे जोड़ा गया है।

टेलीमेडिसिन के अलावें 3 अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ

नीतीश कुमार ने ई-संजीवनी/ टेलीमेडिसिन के अलावें 3 अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ हुआ। जिसमें अश्विन पोर्टल, वंडर एप और 102 बिहार इमरजेंसी एम्बुलेंस पोर्टल शामिल है। जिले में बनाए गए 17 हब सेंटर से बेवकास्टिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दीदी की रसोई योजना का भी शुभारंभ किया गया।