कैमूर हादसे में इस भोजपुरी गायक के साथ राइटर की भी मौत, सभी 9 लोगों की हुई पहचान, सीएम नीतीश कुमार ने दिया यह आदेश

मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास रविवार (25 फरवरी) की देर शाम भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर दूसरे लेन में सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो में दो महिलाएं सहित आठ लोग सवार थे. वहीं बाइक पर एक व्यक्ति सवार था. हादसे में सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इन सबकी पहचान हो गई है. इस घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय और उनके राइटर की भी मौत हुई ।

देर रात घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिल्ली से बनारस होते हुए रामगढ़ में शादी समारोह में जाना था. कैमूर डीएम का फोन आया और उन्होंने इसकी जानकारी दी. पहले तो मरने वालों की पहचान नहीं हो पा रही थी. बाद में पता चला. इसमें जितने कलाकार थे सभी अच्छे थे. लगभग सारे कलाकारों के साथ मैंने मंच पर कार्यक्रम किया है. हृदय विदारक घटना को देखकर काफी दुख हुआ.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद कैमूर भीषण सड़क हादसे की जांच के आदेश दिए.

मृतकों की हुई पहचान 

  1. सिमरन श्रीवास्तव, पिता राम बहादुर श्रीवास्तव, खाना खानदेवपुर, नई बस्ती, काशी गांव, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

  2. आंचल, उम्र 23 वर्ष, पिता शिवकुमार तिवारी, हनुमान नगर, चेंबूर तिलक नगर, मुंबई, महाराष्ट्र

  3. प्रकाश राय, उम्र 32 वर्ष, पिता सुभाष राय, कमहरिया, थाना मुफस्सिल, बक्सर

  4. दधीवल सिंह, उम्र 60 वर्ष, पिता हरदेव सिंह, देवकली, मोहनिया, कैमूर

  5. भोजपुरी गायक छोटू पांडे, उम्र 35 वर्ष, पिता विजय शंकर पांडे, घेवरिया, थाना इताडी, बक्सर

  6. अनु पांडे, उम्र 16 वर्ष, पिता धनंजय पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर

  7. शशि पांडे, 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय जमुना पांडे, ग्राम घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर

  8. सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा, उम्र 40 वर्ष, पिता चंद्र देव मिश्र, साकिन कितनी, ग्राम इतरी, बक्सर

  9. बजेश पांडे, उम्र 17 वर्ष, पिता रामधनी पांडे, साकिन घेवरिया, थाना इटाढी, बक्सर