उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच एसिड अटैक का एक भयानक मंजर सामने आया है। यह सनसनीखेज मामला झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बसार गांव का है। जहां पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने तेजाब से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें गांव के 23 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
पानी भरने को लेकर हुआ विवाद
उल्दन थाना क्षेत्र के बसार गांव में देर रात अचानक पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर की छत पर जाकर दूसरे पक्ष के लोगों पर एसिड से हमला कर दिया। एसिड के इस हमले में लगभग 23 लोग झुलस गए. यह देखकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.
6 पर मुकदमा दर्ज, 4 गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए सभी लोगों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसमें पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे मामले की जांच जारी है।
You must be logged in to post a comment.