बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त हुआ, ऑटो, ट्रैक्टर और कई बाइक सवार नदी में गिरे

अररिया में बकरा नदी पर बना जर्जर स्कूरपाइल पुल अचानक ध्वस्त हो गया। इस हादसे में पुल पार कर रहे कई ऑटो, ट्रैक्टर और कई बाइक सवार नदी में गिर गये। बताया जाता है कि पुल का तीन चौथाई भाग ध्वस्त हो गया है। यह पुल उदाहाट के पास हहादसे के बाद कई लोग नदी से तैरकर बाहर निकल आये हैं, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुल पार कर रहे एक ट्रैक्टर और बाइक भी पुल के साथ नदी में डूब गये। ट्रैक्टर चालक, उस पर सवार एक मजदूर और बाइक चालक किसी तरह तैरकर अपनी-अपनी जान बचाई. लेकिन यात्रियों से भरी ऑटो के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव काम में जुटी है।