केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुरू किया “फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम”, 02 अकतूबर तक चलेगा देशव्यापी अभियान

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल  द्वारा आमलोगों के स्वास्थ और फिटनेस के प्रति चलाए जा रहे “फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत आज पटना स्थित बिहार सेक्टर मुख्यालय में ‘सीआरपीएफ फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रममें सोशल डिस्टेंसइंग का पालन करते हुए आधिकारियों और जवानों ने पूरे जोश औरउत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. एम. हसनैन ने कहा कि ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’के आयोजन से स्थानीय लोगों के बीच स्वास्थके प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंहसहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

02 अकतूबर तक देशव्यापी ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ अभियान

आम नागरिकों को स्वास्थ और फिटनेस के प्रति सीआरपीएफ समय समय पर कई मुहिम चलाती रहतीहै.  इसी कड़ी में फिटनेस को बढावा देने के लिए 01 सितंबर से 02 अकतूबर, 2020 तक देशव्यापी ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ सीआरपीएफ द्वारा शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम दो चरणों मे चलेगा। पहला चरण 01 से 09सितंबर और दूसरा चरण 10 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा