बिहार विधान सभा के निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण, जिलास्तरीय अधिकारियों को EVM VVPAT के बारे में दी गई जानकारी

बिहार में विधान सभा का चुनाव काफी नजदीक है. लेकिन चुनाव आयोग ने सूबे के सभी डीएम को चुनाव से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया था. इसके तहत प्रदेश में  स्वच्छ सफल निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु पटना के हिंदी भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों का ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया.

इसके पहले चुनाव को लेकर पटना के हिन्दी सभागार में महिला ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया था

वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी बीडीओ, सभी सीओ , सभी एसएचओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.