नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर शनिवार को खिलाड़ियों और कोच को अवॉर्ड दिए गए। कोरोना के कारण पहली बार अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में न होकर वर्चुअल तरीके से हुई। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड दिया। इस साल 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसमें पांच को खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। इनमें से 60 खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण के 11 केंद्रों से वर्चुअल समारोह में हिस्सा लिया।
खेल मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत हर खिलाड़ी और कोच को अवॉर्ड सेरेमनी के वेन्यू पर पहुंचने से पहले कोरोना टेस्ट कराना था। खेल रत्न के लिए चुनीं गईं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं।
सम्मान समारोह आपकी सफलता का उत्सवः राष्ट्रपति
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबने यह सिद्ध किया है कि इच्छा, लगन और मेहनत के बल पर सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। यही खेल-कूद की सबसे बड़ी विशेषता है, यही अच्छे खिलाड़ी का आदर्श है। आज का यह पुरस्कार समारोह, कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त की गई आप सबकी सफलता का उत्सव है।
खिलाड़ियों को मिला कौन कौन सा सम्मान
राजीव गांधी खेल रत्न :
खेल खिलाड़ी
रोहित शर्मा- क्रिकेट
मरियप्पन थंगावेलु- पैरा एथलीट
मनिका बत्रा टेबल- टेनिस
विनेश फोगाट- कुश्ती
रानी रामपाल -हॉकी
अर्जुन अवॉर्ड
खिलाड़ी खेल
इशांत शर्मा- क्रिकेट
दीप्ति शर्मा- क्रिकेट
अतानु दास- तीरंदाजी
शिवा केशवन- लूज
दुती चंद एथलेटिक्स
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी- बैडमिंटन
चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
विशेष भृगुवंशी – बास्केटबॉल
मनीष कौशिक- बॉक्सिंग
लवलीना- बॉक्सिंग
अजय आनंत सावंत- घुड़सवारी
संदेश झींगन- फुटबॉल
अदिति अशोक- गोल्फ
आकाशदीप सिंह- हॉकी
दीपिका कुमारी- हॉकी
दीपक हुड्डा- कबड्डी
काले सारिका- खो-खो
दत्तू भोकनाल- रोइंग
मनु भाकर- शूटिंग
सौरभ चौधरी- शूटिंग
मधुरिका पाटकर- टेबल टेनिस
दिविज शरण- टेनिस
दिव्या काकरान- कुश्ती
राहुल अवारे- कुश्ती
सुयश जाधव- पैरा तैराकी
संदीप- पैरा एथलेटिक्स
मनीष नरवाल- पैरा शूटिंग
ध्यानचंद पुरस्कार :
नाम खेल
कुलदीप सिंह भुल्लर- एथलेटिक्स
जिंसी फिलिप्स- एथलेटिक्स
प्रदीप गंधे- बैडमिंटन
तृप्ति मुरगुंडे- बैडमिंटन
एन उषा- मुक्केबाजी
लक्खा सिंह- मुक्केबाजी
सुखविंदर सिंह संधू – फुटबॉल
अजीत सिंह- हॉकी
मनप्रीत सिंह- कबड्डी
जे रंजीत कुमार- पैरा एथलीट
सत्यप्रकाश तिवारी- पैरा बैडमिंटन
मंजीत सिंह- रोइंग
सचिन नाग- तैराकी
नंदन पाल- टेनिस
नेत्रपाल हुड्डा- कुश्ती
You must be logged in to post a comment.