दिल्ली दौरे पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दिल्ली दौरे पर हैं. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के विकास और सियासत को लेकर तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी ने पीएम से चर्चा की है.

दोनों डिप्टी सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

दोनों डिप्टी सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों ने बिहार में चल रही विकास कार्यों की जानकारी अमित शाह को दी. इसके बारे में तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मुलाकात के दौरान शाह ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दोनों को दिए

राष्ट्रपति को ‘मैला आंचल और परती की परीकथा’ की प्रतियां भेंट की

वहीं बुधवार को दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी  ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्‍टाचार मुलाकात की। इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने राष्ट्रपति को महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचना ‘मैला आंचल और परती की परीकथा’ की प्रतियां भेंट की। बिहार की विकास योजनाओं के बारे में बताया।

बीजेपी ने दोनों को दी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत बाद बीजेपी ने पहली बार दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। दोनों उपमुख्यमंत्री पिछड़े और अति पिछड़े समाज से बनाए गए हैं। चर्चा है कि बीजेपी के शीर्ष नेता बिहार में नई सरकार के कामकाज पर उनसे फीडबैक लेंगे। साथ ही पार्टी और सरकार की आगामी रणनीति और योजनाओं को लेकर टास्क भी देंगे