प्रेस की आजादी पर राजद ने लगाई पहरा, सुबह 11 बजे से पहले प्रदेश कार्यालय में आने पर रोक

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया कर्मियों के लिए फरमान जारी कर दिया है। प्रदेश कार्यालय की ओर से एक निर्देश जारी कर बताया गया है कि सुबह 11 बजे से पहले कार्यालय में न आएं. अब ऐसे में ये फरमान कहीं न कहीं मीडिया के स्वतंत्रता पर हमला है। गौरतलब है कि राजद पहले भी मीडिया पर प्रत्यक्ष रूप से सोशल मीडिया पर हमला करता आया है

प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर एक पत्र चस्पा

पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर एक पत्र चस्पा कर दिया है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि सभी इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व छायाकारों से अनुरोध है कि कार्य दिवस अवधि में पूर्वाह्न 11 बजे दिन के बाद ही प्रदेश राजद कार्यालय में आने की कृपा करें। साथ ही मीडिया के मित्रों से कहा गया है कार्यालय परिसर या कहीं अन्य पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया ना , बल्कि प्रवक्ता कक्ष में ही जाकर कवरेज करें. कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह की तरफ से प्रदेश कार्यालय में इसकी सूचना चस्पा कर दी गई है.