भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके पहले यह खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 13 सदस्य दुबई में कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
19 सितंबर से यूएई की तीन शहरों में खेला जायेगा आईपीएल
भारतीय टीम के टी-20 गेंदबाज के अलावा भारत ए टीम के शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज का कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है.बीसीसीआई ने हालांकि किसी नाम का खुलासा नहीं किया है. यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से यूएई की तीन शहरों में खेला जायेगा. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘13 लोग पॉजिटिव (कोविड-19 से) मिले हैं जिसमें से दो खिलाड़ी हैं. जांच में संक्रमित पाये गये लोगों और उनके करीबी संपर्क में रहे किसी में भी इसके लक्ष्य नहीं दिखे हैं. आईपीएल मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.’
यूएई में कुल 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण हुए.
20 अगस्त से 28 अगस्त तक सभी प्रतिभागियों के यूएई में कुल 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण हुए. इनमें खिलाड़ी, सहयोगी सदस्य, टीम प्रबंधन, बीसीसीआई सदस्य, आईपीएल संचालन दल, होटल एवं स्टेडियम यातायात से जुड़े सदस्य शामिल हैं.
You must be logged in to post a comment.