चिराग संग फोटो शेयर कर आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने मचाया तहलका, नीतीश कुमार पर तंज कसा

सीएम नीतीश कुमार पर कई बार तीखा हमला करने के बाद अब आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ फोटों खिचवाकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है… एमएलसी सुनील कुमार सिंह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में निशाने पर लेते रहते हैं। नया पोस्ट उन्होंने रविवार की है। इसमें वे लोजपा ( रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ दिख रहे हैं। दोनों नेता हंसते- मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए  लिखा है कि- ‘आज का यह फोटो जो आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ है, यह एक शादी समारोह का है। जिसे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बहुत ही डरते- सहमते पोस्ट करना पड़ रहा है। कारण स्पष्ट है कि कुछ महीने पूर्व मैंने एक केंद्रीय मंत्री जी के साथ सरकारी कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया था, जिसे देखते के साथ ही साहब जी का ब्रह्मांड जो पहले से ही गड़बड़ चल रहा था और भी चना जोर गर्म हो गया था। क्योंकि विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार के साथ कॉपीराइट है। अगर दूसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत किया तो वो बीजेपी का agent माना जायेगा। !!आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!!’

यह फोटो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय

चिराग पासवान के साथ सुनील कुमार सिंह का यह फोटो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है… कि उसमें चिराग पासवान के साथ वाला फोटो है। बता दें चिराग पासवान ने कई सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर पिछले विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया था। चिराग पासवान, नीतीश कुमार की जल-नल योजना पर चुनाव में सवाल भी उठाते रहे और यहां तक कहते रहे कि उनकी सरकार आएगी तो नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे!

विधान सभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने चिराग की पार्टी को कमजोर करने की भरसक कोशिश की। लेकिन चिराग अपनी पार्टी को लगातार एक्टिव बनाए हुए हैं और एनडीए के साथ हैं। दूसरी तरफ सुनील कुमार सिंह की पार्टी आरजेडी की दोस्ती नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ है। इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार पर व्यंग्य छोड़ने से बाज नहीं आ रहे