CM नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में क्या हुआ खास, यहां जानिए हर अपडेट्स

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश भी दिये हैं। कहा गया है कि कोरोना सक्रंमण के पॉजिटिव मामले कुछ बढ़ रहे है,ं इससे घबराने की जरूरत नही ंहै, कई मामले एक ही संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे ंआने से बढ़े हैं।

मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी को देखते हुए ये दिशा निर्देश दिये हैं

  • सभी जिला के अस्पतालो मे आइसोलेषन वार्ड्स की क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देष। सभी जिलो में क्वारंटाइन फैसिलिटिज की क्षमता बढ़ाने का भी दिया निर्देश। स्वास्थ्य विभाग परू तैयारी रखे और गहन अनुश्रवण करे।
  • सरकार द्वारा सभी आवष्यक एवं जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं, लोग धैर्य रखे तथा लॉकडाउन के अनुषासन का पालन करें
  • सही जानकारी दें, ट्रेवल हिस्ट्री और सोशल कॉन्टैक्ट न छिपायें। टै्रकिंग, ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग गहनता से हो, तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी।
  • जिन्हें सक्रंमण की थोड़ी सी भी आशंका हा वे प्रोटेक्टिव होकर तुरंत जांच करायें
  • स्वास्थ्यकर्मियो एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ दुर्व्यवहार न हो, लागे उनका सहयोग करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से सक्रंमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर आज मुख्य सचिव एवअन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उठाये जा रहे कदम तथा लॉकडाउन के दौरान लोगो की राहत के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी।