मोहल्ले में एक नागिन, 22 बच्चे और नाग की तलाश, फिर क्या हुआ देखिए..

एक फुंफकारती हुई नागिन और उसके 22 बच्चे। सोचने मात्र से हीं रूंह कांप उठती है। तो जरा सोचिए जिस घर में इतने सांपों का खजाना था, उस घर के परिवार वालों का क्या हाल होगा ? लाजमी है सब हड़कंप होंगे, दहशत का माहौल होगा। अफरातफरी मची होगी।

विषैले सापों का खजाना मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पान मंडी मोहल्ले में मिला। सापों इतने सारे सापों को देखकर घरवालों के तो होश उड़ गये… सभी उल्टे पांव घर से बाहर भागे। देखते हीं देखते घर के पास काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी। विभाग की टीम भी बिना देरी किये मौके पर पहुंची और नागिन समेत 22 बच्चों को पकड़ लिया। जाहिर है कि नागिन अपने नाग से बिछड़ गयी है, इसलिए गायब नाग की भी तलाश की जा रही है।

गनीमत रही कि समय रहते घरवालों की नजर इन विषैले सांपों पर पड़ गयी, नहीं तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी