मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी का पेपर वायरल, बैंक का लॉकर नहीं खुलने से सीवान के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्थगित

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सोशल साइंस का पेपर वायरल का मामला उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा ऐतराज जताया था. इसके बाद सोशल साइंस का पेपर रद्द कर दिया गया था. इसको लेकर छात्रों ने पटना समेत कई जगहों पर हंगामा किया.

अंग्रेजी का पेपर वायरल

वहीं मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन भी पेपर शुरू होने से कुछ देर पहले अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया. जैसे ही यह खबर परीक्षार्थियों तक पहुंची पेपर लेने के लिए उनमें होड़ मच गई. हालांकि द शिफ्ट मीडिया इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात कि तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कुछ ऐसा सही पाया जाता है तो इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

9 मार्च को होगी स्थगित परीक्षा

उधर सीवान जिले में बैंक के लॉकर नहीं खुलने से महाराजगंज के तीन परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम स्थगित कर दिया गया है.  आज प्रथम पाली में इंग्लिश की परीक्षा होनी थी जिसे बैंक का लॉकर नहीं खुल पाने की वजह से स्थगित करना पड़ गया. अब स्थगित हुई परीक्षा 9 मार्च को ली जाएगी.