दिल्ली एयरपोर्ट से 8 मलयेशियाई नागरिक हिरासत में, मलयेशिया जाने की फिराक में थे जमाती, सभी को भारत में ही क्वारंटीन किया जाएगा

दिल्ली एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने 8 मलयेशियाई नागरिकों को दिल्ली से कुआलालंपुर जाने वाले एक विमान से उतार दिया। अधिकारियों ने बताया 8 तब्लीगी जमात के सदस्य हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

मलिंडो एयर का एक विमान से उतारा गया

कार्रवाई रविवार दोपहर को करीब 12.30 बजे हुई, जब एक निकासी यात्रा के लिए मलिंडो एयर का एक विमान 30 मलयेशियाई नागरिकों को लेकर मुंबई होते हुए दिल्ली से कुआलालंपुर जाने के लिए तैयार हो रहा था। अधिकारियों ने आठों के पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी को भारत में ही क्वारंटीन किया जाएगा।

जमात के संपर्क में आने वाले करीब 22 हजार  क्वारंटीन

गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिक, जिन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की थी, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और देशभर में तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आने वाले करीब 22 हजार लोगों को क्वारंटीन किया गया है