
पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके छपरा स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है.
तेजस्वी ने रूपेश के पिता को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
रुपेश के पिता को ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि रूपेश को न्याय दिलाने के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और अन्य मसलों पर भी उन्होंने पिता को भरोसा दिया.
तेजस्वी ने सीबीआई जांच की मांग की
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि उनकी छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस और बालू माफिया से पैसा करती है यह बात सबको पता है.
You must be logged in to post a comment.