
देश में कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन में लाखों प्रवासी मजदूर बाहर में अभी भी फंसे हुए हैं। लेकिन श्रमिक ट्रेन चलने से लाखों मजदूर आ घर आ रहे हैं। वही इंडिगो के फ्लाइट से 10 मजदूर आज पटना पहुंचे।पहली बार हवाई यात्रा करने से मजदूरों में खुशी की लहर है। ये सभी मजदूर समस्तीपुर से मशरूम की खेती करने दिल्ली गए हुए थे।
मालिक गहलौत ने कराया था मजदूरों का हवाई टिकट
ये सभी मजदूर लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फसें गए थे। मालिक पप्पन सिंह गहलौत मजदूरों को हवाई टिकट के साथ प्रति मजदूरों को 3000 हजार रुपए खर्च देकर बिहार भेज दिया। मालिक दिल्ली के तिग्गीपुर गांव के ही बड़ा किसान है।
रिपोर्ट- विक्रांत, पटना
You must be logged in to post a comment.