जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले में एक वाहन में आईईडी बरामद किया। बाद में उसे समय रहते उड़ा दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी।
सेना ने एक और हमले की साजिश को किया नाकाम
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को कार के जरिए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद अब सेना ने ऐसे ही एक और हमले की साजिश को नाकाम किया है. पुलवामा में सेना ने एक कार से बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद की है
&
A major incident of a vehicle borne #IED blast is averted by the timely input and action by #Pulwama Police, CRPF and Army. IGP Kashmir @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 28, 2020
;
You must be logged in to post a comment.