नीतीश कुमार ने चुनाव के ऐलान का किया स्वागत, कहा- सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार, युवा शक्ति बिहार की प्रगति की शुरुआत की जाएगी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनान की घोषणा होते ही सीएम नीतीश कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां बताई साथ ही कहा कि अगली बार सरकार बनने पर सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार, युवा शक्ति बिहार की प्रगति की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य घोषणाएं भी की. नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है और उसे ही तय करना है हमें जनता पर भरोसा है

  • बड़े पैमाने पर विकास का काम किया
  • छात्रों के स्टूडेंट क्रेडिट योजना चलाया
  • सात निश्चय में कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं
  • बड़े पैमाने पर विकास का कार्य किया गया
  • हर घर घर बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ

सीएम ने ये किए चुनावी वादें

  • सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार, युवा शक्ति बिहार की प्रगति की शुरुआत की जाएगी
  • हर जिले में मेगा स्किल सेंटर हर प्रमंडल में टूल रूम बनाया जाएगा,
  • स्किल एवं उद्यमिता के लिए नया विभाग बनाया जाएगा
  • सशक्त महिला सक्षम महिला
  • महिला उद्यमिता हेतु विशेष सहायता
  • क्षेत्रीय प्रशासन में आरक्षण के तौर पर महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ेगी
  • हर खेत में पानी सिंचाई के लिए पहुंचाया जाएगा
  • हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट
  • स्वच्छ और समृद्ध गांव बनाए जाएंगे
  • 15 साल पहले शाम होने के पहले ही कोई घर से नहीं निकल सकता था
  • कुछ लोगों के लिए बेटा बेटी और पत्नी ही परिवार
  • पूरा बिहार हमारा परिवार
  • जीतन राम माझी को लेने के लिए बीजेपी ने कहा था
  • जो छात्रा स्नातक करेगी उसे ₹50000 दिए जाएंगे
  • वृद्ध लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी
  • बिहार के हर शहर में आश्रय बनाया जाएगा
  • हम विरोधियों का भी सम्मान करते हैं