बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कोरोना वायरस संकट के बीच देश में होने वाले ये पहले बड़े चुनाव हैं. इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.वहीं पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मशाल जुलूस को मशाल जलाकर रवाना किया।
अधिकाधिक मतदाताओं से वोट करने की अपील
मशाल जुलूस का आयोजन स्वीप कोषांग के तत्वावधान में समेकित बाल विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका ,सहायिका द्वारा किया गया। जूलूस गांधी मैदान से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा तथा जुलूस में शामिल लोगों ने अधिकाधिक मतदाताओं से वोट करने की अपील की। लोगो ने हाथों में तख्तियां लिये नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती प्रियंवदा भारती , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गण सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.