गरीबों की मदद के लिए आगे आया बैंक ऑफ इंडिया, युवा समाज समिति भी संभाल चुका है मोर्चा

पटना के कंकड़बाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सैकड़ों लोगों के बीच राशन बांटा गया। राशन में मुख्य रूप से रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले सामान लोगों को दिए गये। बैंक के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि यह मदद केवल पटना में हीं नहीं बल्कि राज्यभर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने अपना एक दिना का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है।

युवा समाज समिति भी बांट रहा राहत साम्रगी

वहीं कई समाजसेवी संस्थान भी हर रोज गरीब लाचार लोगों की मदद कर रहा है। इसी कड़ी में पटना के के बड़ी पहाड़ी के समाजसेवी राजकुमार सिंघानिया ने जरूरतमन्दो के वीच चावल, आटा, आलू, तेल, नमक,समेत कई खाद्य सामग्री का वितरण किया। सिंघानिया युवा समाज समिति से जुड़े हुए हैं। और लगातार समाजसेवा का काम करते रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा ही धर्म है। इस मूलमंत्र के साथ हमलोग सभी जरूरतमन्दों के बीच खाना और खाद सामग्री वितरण कर रहे है।

आपको बता दें लॉकडाउन में हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार तो लोगों की मदद कर हीं रही है, लेकिन कई समाजसेवी संस्थाएं भी गरीब लोगों को मदद करने का काम कर रही है।