केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक, जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता

कोरोना संकट की वजह से देश की अर्थव्यवस्था भी डमाडोल हो रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने फैसला किया है कि केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए यानि महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गयी है। यह रोक जुलाई 2021 तक लागू रहेगी।
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2020 से वित्त मंत्रालय ने जो आदेश जारी किए थे, और जिसके तहत केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को डीए की इंस्टॉलमेंट मिलने वाली थी, पर रोक लग गयी है। इस कदम से सरकार को 37 हजार करोड़ रूपये की बचत होगी। ये आदेश केंद्रीय कर्मचारी और केंद्र सरकार द्वारा पेंशन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा।