नया साल साथ लायेगा शीतलहरी।

भारत की राजधानी में सुबह कोहरा छाया रहा जिसके बाद भी न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री अधिक (9.8डिग्री) वृद्धि दर्ज की गई।
नये साल आने में अब कुछ ही पल बचे हैं और ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नया साल आने से पहले उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहरी पड़ सकती है। जबकि तापमान लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। वहीं इस शीतलहरी से निपटने के लिए सरकार की और से भी तैयारीयां शुरू कर दी गई है। पिछले साल पांच-छह बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हुआ था। लेकिन इस बार अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नहीं दिखा है. हालांकि 27 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है. इससे बिहार में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना भी जताई जा रहीं हैं।
आपको बता दें कि प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले चार-पांच दिनों में ओडिशा में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। सोमवार सुबह से 24 घंटे के दौरान सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, क्योंझर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार का अनुमान है।