बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में एक साथ मिले 2451 नए पॉजिटिव मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 30,063

बिहार में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में हर दिन 2000 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य भर में 19 अगस्त को किए गए सैंपल की जांच में 2451 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30063 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115210 हो गई है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई

स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पटना में पिछले 24 घंटे में 367 कटिहार में 102 मधुबनी में 140 मुजफ्फरपुर में 174 मामले सामने आए हैं.बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई