देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में 40 हजार से अधिक हजार नये मामले, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, थियेटर पर प्रतिबंध

देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 40,906 नए संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है. अबतक 23,623 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि और 188 की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में मिले नए मामलों ने 110 दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल 29 नवंबर को एक दिन में 38 हजार कोरोना मरीज मिले थे। इसके बाद संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी थी।

देश के प्रत्येक व्यक्ति को टीका देने की आवश्यकता नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अनेक लोगों के मन में पैदा हो रहीं आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद टीकों को मंजूरी दी गई है और हमें इन पर विश्वास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत में जिन दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, वे सुरक्षा, प्रभावशीलता और प्रतिरक्षा क्षमता पैदा करने के मानदंडों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से देश के प्रत्येक व्यक्ति को टीका देने की आवश्यकता नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन भी एक विकल्प

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन भी एक विकल्प है। महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर सभागारों को 31 मार्च तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाने का निर्देश दिया है। सरकार ने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो केंद्र की अधिसूचना तक महामारी खत्म होने तक उन्हें बंद किया जा सकता है। अधिसूचना में स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवा को छोड़ बाकी निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नये मामले सामने आये