CM नीतीश कुमार ने 15 हजार करोड़ रूपये की सड़क-पुल का किया शिलान्यास और उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को 15 हजार करोड़ रूपये की ग्रामीण सड़कों और पुल का शिलान्यास और उद्घाटन वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये किया। इसमें 7 हज़ार 200 करोड़ रुपये के 7 हज़ार रोड व 200 करोड़ के 80 पुल का शिलान्यास शामिल है। वहीं सीएम ने 1900 करोड़ रुपये के दो हज़ार रोड व 95 करोड़ के 30 पुल का उद्घाटन किया। 5500 करोड़ के 5 हज़ार रोड और 150 करोड़ रुपये के 50 पुल का शुभारंभ सीएम ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये किया।

अभी निर्माणाधीन है हजारों करोड़ की परियोजना

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पूरे राज्य में कुल 59 हज़ार किलोमीटर सड़कें बननी है जिसमें करीब 39 हज़ार 781 हज़ार किलोमीटर सड़क व 447 पुल बन चुका है और 17 हज़ार किलोमीटर सड़क व 300 पुल बनने की प्रक्रिया में है। इस योजना में कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलनी बाकी है। वहीं कुछ सड़कों का टेंडर फाइनल हो गया है और कुछ का टेंडर फाइनल होने वाला है।

सीएम ने लोगों से बात भी की

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। लोगों ने अपनी समस्यओं और परेशानियों को सीएम के समक्ष रखा और सड़क-पुल निर्माण को लेकर सीएम का आभार जताया।

देखिए सीएम का पूरा कार्यक्रम