दिल्ली सीरो सर्वे में बड़ा खुलासा, 29.1 प्रतिशत लोगों में कोविड एंटीबॉडी, इसे समझें विस्तार से….

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नये सीरो सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन सीरो सर्वे में पता चला है कि यहां के 29.1 फीसदी लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की रिपोर्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैम्पल लिए गए थे। इसके मुताबिक 29.1प्रतिशत लोगों में इस बार कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है. जिसमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे।

उन्होंने आगे बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3प्रतिशत पुरुषों और 32.2प्रतिशत महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गयी है. वहीं 60 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन गयी हैं। दिल्ली में 1.56 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है. इनमें से 1.40 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है. इसके अलावा दिल्ली में अब 11,137 एक्टिव कोरोना केस हैं।