सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का कोरोना से निधन,सुरजेवाला समेत कई नेता संक्रमि

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए है।सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है.अधिकारियों की माने तो यह कोविड-19 से संबंधित मौत है. वह 68 वर्ष के थे. गुरुवार रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी और शुक्रवारसु बह उनका निधन हो गया. रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे.

अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने की अपील

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने की अपील की।

हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना संक्रमित

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने के लिए कहा