पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोली चलने से सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल घायल हो गया है. जख्मी कांस्टेबल का नाम दिनेश कर्मकार है. वह सीएम के कालीघाट स्थित आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात था. सीएम आवास के निकट स्थित पुलिस कियॉस्क में वह ड्यूटी कर रहा था. सुबह 6 बजे गोली चली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके गाल में लगी है. लहूलुहान जवान को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ड्यूटी बदलने के दौरान चली गोली
इसकी सूचना मिलते ही कालीघाट थाना की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के अधिकारी भी वहां पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, दिनेश कर्मकार की कियॉस्क में नाइट ड्यूटी थी. बुधवार रात से वहां पर था. गुरुवार सुबह छह बजे ड्यूटी में अदला-बदली के समय उसकी सर्विस रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली छिटकने के कारण यह दुर्घटना हुई.
You must be logged in to post a comment.