बिहार में सड़क हादसे में पांच की मौत, गया में बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, तो नालंदा में दो की मौत

बिहार में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। औरंगाबाद से गया आ रही परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें बस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हैं।
घायलों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है, जिसमें एक घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

बस चालक ने घायलों को कराया भर्ती

इस हादसे के बाद बस चालक ने ही सभी घायलों को बस से ही मगध मेडिकल ले आया, जिसके बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। घायलों ने बताया कि बस काफी तेजी से गया की ओर आ रही थी जिसके कारण हई बस- ट्रक में टक्कर हो गई।

नालंदा में ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत

वहीं दूसरी ओर नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि देवीसराय मोड़ के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.