बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन के दो सबसे बड़े घटक दल राजद-कांग्रेस को जदयू ने झटका दिया है. कांग्रेस के दो विधायक पूर्णिमा यादव और सुदर्शन कुमार जदयू का दामन थाम लिया है.
पूर्व विधायक भोला राय भी जदयू में शामिल
इसके साथ ही राजद के सबसे सुरक्षित और गढ़ माने जाने वाले राघोपुर के राजद के पूर्व विधायक भोला राय भी जदयू में शामिल हो गए है। जदयू के प्रदेश कार्यालय में सांसद ललन सिंह ने सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है.
इसके साथ ही आज ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले अभिषेक झा भी जदयू में शामिल हो गए।
You must be logged in to post a comment.