18 जून से होंगे दिल्ली AIIMS की OPD सेवा बहाल, कोरोना मामलों में कमी के बाद एम्स प्रशासन ने लिया फैसला

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली एम्स की बैंड की गई, ओपीडी सेवाएं 18 जून से शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में दिल्‍ली एम्‍स प्रशासन ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया कि OPD सेवाओं को खोला जाएगा लेकिन सिलसिलेवार ढंग से। गौरतलब है कि यह ओपीडी सेवाएं करीब 2 महीने बाद शरू होंगी। इन सेवाओं को 19 अप्रैल को बंद किया गया था।

वहीं 7 अप्रैल को एम्स ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ज़रिए ही मरीज़ को ओपीडी में दिखाने की व्‍यवस्‍था की थी। अब तक केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ज़रिए पहुंचने वालों का ओपीडी में इलाज हो रहा था।

वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले देखते हुए, लॉकडाउन के बाद ओपीडी को पूरी तरह से 19 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। मालूम हो कि दिल्‍ली एम्स एक विश्वसनीय हस्पताल है यहां लोग केवल देश ही नही बल्कि विदेआहों से भी अपना इलाज कराने आते हैं।

बतादें कि ओपीडी खोलने का ये फैसला कोरोना के घटते मामलों को देखकर लिया है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण 131 नए मामले आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.22 फीसदी पर पहुंच गई।