डोनाल्ड ट्रंप का दावा : दो सप्ताह में संक्रमण के इलाज के बारे में देंगे अच्छी खबर

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवा किया है कि उनका प्रशासन अगले दो सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण के इलाज के बारे में अच्छी खबर देगा। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “कोविड-19 के इलाज के संबंध में… मुझे लगता है कि अगले दो हफ्तों में हमारे पास कहने के लिए वास्तव में कुछ बहुत अच्छी खबर होगी।अगले दो सप्ताह में कुछ घोषणाएं होंगी।”

तीसरे चरण का ट्रायल शुरू

हम ये बता दें कि इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बायोटेक्नॉलोजी कंपनी मॉडर्न द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है।
एनआईएच की योजना लगभग 30,000 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन पर ट्रायल करने की है।