PM मोदी ने मुंबई, नोएडा और कोलकता में तीन लैब्स का किया उद्घाटन, जानिए इन लैब्स की खासियत

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नोएडा, कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तीन नए लैब्स का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत तेजी से लड़ रहे हैं। आज जिस हाइटेक लैब्स का उद्घाटन हुआ है. उससे महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में और ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

क्या है इन लैब्स की खासियत ?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता आर्थिक गतिविधि के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां देश के लाखों युवा अपने सपनों को पूरा करने आते हैं. ऐसे में देश की मौजूदा टेस्ट कैपिसिटि में 10000 का इजाफा हो जाएगा. अभी शहरों में टेस्ट और ज्यादा तेजी से हो सकेगा. ये लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भविष्य में एचआईवी, डेंगू सहित अन्य खतरनाक बीमारियों की जांच भी करेगा.

पूरे देश में 1300 से अधिक लैब्स कर रहे काम

पीएम मोदी ने कहा पूरे देश में आज 1300 से अधिक लैब्स काम कर रही हैं. आज भारत में पांच लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं. आने वाले हफ्तों में इसे 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है. इस महामारी के दौरान हर कोई सभी भारतीयों को बचाने के संकल्प से जुड़ा है. भारत ने जो किया वो एक सफल कहानी है.

कौन-कौन रहे मौजूद

लैब उद्घाटन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के साथ-साथ तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थे।