वर्ल्ड बैंक ने भारत को दिया 7600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज; दुनिया में अब तक 45.25 लाख संक्रमित और 3 लाख मौतें

विश्व में कोरोना कोरोना संकट के बीच वर्ल्ड बैंक ने भारत सरकार के समाजिक कार्यक्रमों के लिए 100 करोड़ डॉलर (करीब 7600 करोड़ रुपये) के पैकेज का ऐलान किया है. यह पैकेज सामाजिक सुरक्षा पैकेज होगा. आपको बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में कोरोना से जंग के लिए भारत को ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का ऐलान किया था.

सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अर्थव्यवस्था में छाई मंदी

बैंक में भारत के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अर्थव्यवस्था में मंदी आई है. भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि गरीबों और कमजोर लोगों की सुरक्षा में मदद मिल सके.

सामाजिक,आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए होगा इस्तेमाल

न्यू डेवलपमेंट बैंक भी करेगा भारत की मदद-ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक  ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर (करीब 7600 करोड़ रुपये) की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है, जिसका इस्तेमाल इस महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा.