झारखंड के हर गांव में पहुंचेगी बिजली, संस्थाल परगना में पावर ग्रिड के शिलान्यास पर बोले सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री आज से संस्थाल परगना के तीन दिवसीय दौरे पर बरहेट पहुंचे. वहां सीएम हेमंत सोरेन ने 132/33 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन व राजमहल-पाकुड़ लिलो संचरण लाइन का शिलान्यास किया. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.

झारखंड में 5500 किलोमीटर लाइन बिछेगी

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के हर गांव में हमारी सरकार बिजली पहुंचायेगी. पूरे झारखंड में 5500 किलोमीटर लाइन बिछायी जायेगी. विकास की जो योजनाएं गांव तक नहीं पहुंची हैं, उसे हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे. पहले लोग लालटेन के भरोसे रहते थे, अब हमारी सरकार गांव-गांव में बिजली पहुंचायेगी.

15 लाख गरीबों काे ग्रीन राशन कार्ड देने का काम शुरू

हेमंत सोरेन ने कहा कि 15 लाख गरीबों काे अलग से ग्रीन राशन कार्ड देने का काम शुरू हो गया है. पहले 3.50 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी. अब हम लोग छह लाख से अधिक लोगों को पेंशन दे रहे हैं. झारखंड के प्रत्येक जिले में सीबीएसइ मॉडल स्कूल खुलेगा. जिसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. यहां के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे.