आज रात नौ बजे सिर्फ बत्ती करें बंद , एसी, टीवी और रेफ्रिजरेटर रखें चालू

कोरोना वायरस के संकट के बीच देश भर में एकजुटता दिखाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइटें बंद करके दीया, मोमबत्ती या मोबाईल की लाईट जलाकर एक जुटता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नौ मिनट के अंदर देश भर में ग्रिड से बिजली की मांग में अचानक भारी गिरावट होगी और इसके तुरंत बाद बढ़ोतरी भी ।इससे ग्रिड में खराबी आ सकती है।

बिजली की मांग में आने वाले इस बदलाव से ग्रिड पर कोई असर नहीं पड़े इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है। सरकार ने आग्रह किया है कि रविवार को रात को नौ बजे से 9:09 बजे तक सिर्फ घर की लाइटें हीं बंद करे.इस दौरान एसी, टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे बिजली उपकरण चलाए रखें। यानी इनको बंद करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सभी आवश्यक सेवाओं मसलन अस्पताल, पुलिस स्टेशन, विनिर्माण सुविधाओं के साथ स्ट्रीट लाइटें बंद नहीं करने को कहा गया है।