भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की

खबर बिहार से है। बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।।विधान परिषद में विधायक कोटे से चुनी जाने वाली 9 सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विप की 9 सीटों पर चुनाव के लिए 18 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 25 जून होगी। 26 जून को स्क्रुटनी की जाएगी । 29 जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। अगर चुनाव होते हैं तो उसके लिए 6 जुलाई की तारीख रखी गई है, सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 6 जुलाई को ही शाम 5:00 बजे की जाएगी।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त करके चुनाव प्रक्रिया की करीब से निगरानी के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे।

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव कराने के लिए व्यवस्था बनाते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन हो।