बिहार में कोरोना का महाकहर, फिर मिले 1385 नए कोरोना मरीज, सूबे में 21 हजार के पार पहुंचा आंकड़ां

बिहार में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. बिहार में कोरोना लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. लगातार संक्रमण के मामलों से बिहार बेहाल होता जा रहा है .स्वास्थ विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 जुलाई का पहला अपडेट जारी किया गया है. राज्य में 1385 में संक्रमित मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 21558 पर पहुंच गई है.

पटना में रिकॉर्ड 378 मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पटना में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में रिकॉर्ड 378 मामले सामने आए हैं. जबकि भागलपुर में 55, भोजपुर में 54, मुजफ्फरपुर 68 में लखीसराय में 45, सिवान में 63 मामले सामने आए है. बिहार के 38 जिलों में से 36 नए मामले सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13533 अबतक ठीक हो चुके हैं