सिपाही से उठक-बैठक कराने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, वीडियो वायरल के बाद संज्ञान में आया था मामला

बिहार : अररिया में सिपाही से उठक-बैठक कराने वाला एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह मामला तब प्रकाश में आया था जब इसका वीडियो वायरल हो गया था। यह घटना मीडिया की सुर्खियां बन गयी थी। ऐसे में नीतीश सरकार ने एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

ये है मामला ….

दरअसल मामला ये है कि बिहार के अररिया से एक तस्वीर सामने आयी थी, जिसमें एक होमगार्ड का जवान को उठक बैठक कराया जा रहा था। उस सिपाही की गलती केवल इतनी थी कि उसने इस लॉकडाउन में एक वाहन को रोक कर ये जानना चाहा था कि उसमें कौन सवार है। उस गाड़ी में अररिया कृषि पदाधिकारी जा रहे थे। फिर क्या था, साहब ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए एएसआई के बूते सिपाही को बीच सड़क पर उठक बैठक करा दी।