बिहार में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है और ऐसे में नेताओं का पाला बदलने का दौर जारी है. वहीं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है महागठबंधन में दरारें पड़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के बड़े नेताओं की उपेक्षा हो रही है. बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर वो कौन पार्टियां है जो महागठबंधन को कमजोर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए कांग्रेस के नेताओं को अपने दल की ताकत को समझना चाहिए और बिहार में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आना चाहिए. मैं कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार हूं.
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बिहार देश का दूसरा सबसे गरीब राज्य क्यों है. गरीबी मिटाने में बिहार 27 राज्यों में 26वें पायदान पर है. पटना देश का सबसे प्रदूषित शहर है. राज्य के 80 फीसदी सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां राष्ट्रपति शासन की जरूरत है और आगामी विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति के देख-रेख में ही होनी चाहिए.
You must be logged in to post a comment.