बिहार में कोरोना के ग्राफ में तेजी से हो रही बढ़ोतरी, 13 अगस्त को 3911 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 35378

बिहार में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में अब हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3911 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35378 पर पहुंच गई है और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98370 हो गई है.

पटना में मिले 484 कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 484 कोरोना के मरीज मिले हैं. अररिया में 285, दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि औरंगाबाद में 99, बांका में 53 कोरोना के मरीज मिले हैं.