बीते कुछ दिनों से उत्तर पश्चिमी हिमालयन रीजन में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई थी। सोमवार से इसकी सक्रियता कुछ कम हुई ही थी कि एक बार फिर से मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे के भीतर एक बार फिर से इसी क्षेत्र में मौसम के बड़े बदलाव की आहट दिखने वाली है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक बीते 40 दिन के भीतर पांचवीं बार आए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद इसकी सक्रियता एक बार फिर बढ़ने जा रही है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि अगले 60 घंटों के भीतर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश समेत भारी बर्फबारी होने वाली है..
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 29 फरवरी से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता सोमवार देर शाम से कम हो गई थी। लेकिन अचानक बदले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते एक बार फिर से मंगलवार देर शाम से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे लगाते हुए मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग के मुताबिक अगले 60 घंटों तक इन इलाकों में मौसम की बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
You must be logged in to post a comment.