BIG BREAKING: तेलंगाना के हैदराबाद में एक अपार्टमेंट में भीषण आग, छह लोगों की झुलसकर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241

बड़ी खबर आ रही है तेलंगाना के हैदराबाद से….जहां सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है। इस घटना में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया गया है कि आग बिल्डिंग में स्थित एक गोदाम में लगी। यह आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को इससे निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं..

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम में रखे थे कई केमिकल्स

पुलिस अधिकारियाों के अनुसार, इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम में कई केमिकल्स रखे थे। इसी गोदाम में ही एक कार की रिपेयरिंग भी चल रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां एक स्पार्क से केमिकल्स ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग पूरे कमरे से होते हुए अपार्टमेंट में फैल गई। इसी की चपेट में आकर छह लोगों की जान चली गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं..

जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दमकलकर्मियों को खिड़की पर सीढ़ियां लगाकर बिल्डिंग में फंसी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालते देखा जा सकता है