गुजरात हाईकोर्ट की डायमंड जुबली में बोले पीएम मोदी, न्यायपालिका पर भरोसे ने लोगों में जगाया आत्मविश्वास’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात उच्च न्यायालय की डायमंड जुबली के कार्यक्रम को  संबोधित किया। गुजरात हाई कोर्ट की स्थापना 1 मई 1960 में हुई थी, जब बंबई राज्य से अलग होकर गुजरात की स्थापना हुई थी. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने एक डाक टिकट भी जारी किया।

भारतीय न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र दोनों को ही मजबूती मिली

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सत्य निष्ठा से गुजरात उच्च न्यायालय ने काम किया उससे भारतीय न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र दोनों को ही मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन आज बहुत तेजी से हमारे जस्टिस सिस्टम को आधुनिक बना रहा है।

न्यायपालिका ने कठिन समय में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की

मोदी ने कहा कि हमारी न्यायपालिका ने कठिन समय में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की है. पीएम मोदी ने कहा कि रूल ऑफ लॉ हमारे संस्कार का आधार रहा है. हमारे प्राचीन ग्रंथों में कहा गया है कि सुराज का मूल ही न्याय है. इसें हमारे यहां काफी पहले से कहा गया है. इसी विचार को हमारे संविधान निर्माताओं ने