महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, बहन की शादी के लिए लिया था कर्ज

 

देशभर में कर्ज में डूबे किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर के पथराड़ी में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

स्कूल में बेटा ने किसानों की आत्महत्या न करने की पढ़ी थी कविता

वहीं दूसरी ओर किसान के बेटे ने मराठी दिवस पर अपने स्कूल में शनिवार को ही तनावग्रस्त किसानों से आत्महत्या न करने की बात कहते हुए एक कविता पढ़ी थी. वहीं दूसरी ओर उसके ही पिता ने कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या कर ली.

ट्रक की चोरी होने पर तनाव में था किसान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भरजवाड़ी निवासी मलहारी बटुले पर काफी कर्ज था और हाल ही में उसकी ट्रक चोरी हो गयी थी जो लोन पर लिया हुआ था. इसके साथ ही वह अपनी बहन की शादी के लिए कर्ज लिया था. इन सभी को लेकर वह काफी तनाव में था जिसके बाद वह जहर खाकर आत्महत्या कर ली